विकासनगर, दिसम्बर 17 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग को लेकर पति सहित ससुरालियों ने बहू को घर से निकाल दिया। तहरीर के बाद पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक महिला ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी। बताया कि उनकी शादी एजाज पुत्री स्व. इरशाद निवासी मुल्ला बिल्डिंग देहरादून से 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। परिवार से अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया। विवाह के लगभग एक माह बाद पति और ससुर शहजाद, सास राजदा, देवर नवाज, नदीम उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उसे ताने दिए जाने लगे कि वह गरीब घर की लड़की को बहू बनाकर लाए हैं। उसके सामने शर्त रखी गई कि यदि वह घर में पत्नी और बहू का दर्जा पाना चाहती है तो वह मायके से दहेज में पांच लाख रुपये नकद और एक कार लेकर आए। उसने ...