बाराबंकी, मई 4 -- सतरिख। शादी के बाद दहेज में पल्सर बाइक वह अन्य दहेज की मांग ना पूरी होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने सतरिख पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है । सतरिख थाना अंतर्गत नीदंनपुर गांव निवासी उदल की पत्नी अंजली ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लगभग चार माह पूर्व उसका उदल से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति उदल शराब पीकर उससे विवाद करता था। आरोप है कि शनिवार को उदल शराब पीकर घर आया और अंजली की लात घूसों से पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा दहेज में पल्सर बाइक व अन्य सामान की डिमांड की जा रही थी। इस मामले में थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...