अररिया, जून 17 -- अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी गांव में दहेज में दो लाख नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने और बच्ची सहित गायब करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अपहृत विवाहिता के पिता और सिकटी थाना क्षेत्र के पड़रिया खान टोला निवासी समशीर खां ने पलासी थाना में दामाद सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में डेहटी गांव के दामाद मोहम्मद मकसूद आलम, माजउद्दीन, बंटी, उनसरिया खातुन, पतलू, जमशेद व बीबी अफसाना शामिल हैं। घटना बीते 10 जून की बतायी गई है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन करना बताया गया। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी असमीना खातून की शादी डेहटी चौक वार्ड नंबर 10 के मकसूद आलम के साथ हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व से पति सहित ससुरालवालों की ओर से लगातार ...