हापुड़, अक्टूबर 29 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी एक विवाहिता महिला के साथ ससुरालियों ने मारपीट कर दी। पीड़िता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह ससुरालियों द्वारा दहेज में मांगे जा रहे पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं कर पा रही थी। आरोपियों ने चार माह की गर्भवती होने के बाद भी पीड़िता को इस कदर पीटा कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। इस मामले में पीड़िता ने एसपी के आदेश पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव आलमपुर निवासी कविता ने बताया कि 27 जनवरी 2022 को उसकी शादी पिलखुवा के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी विशाल तोमर के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के मिले दान-दहेज से उसके पति विशाल तोमर, सास सुनीता, ससुर बिजेंद्र स...