गोंडा, मई 31 -- पीड़िता ने पुलिस में दी तहरीर, ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज बोली - शादी के कुछ समय बाद से ही शुरू हो गया था प्रताड़ना का सिलसिला धानेपुर, संवाददाता। दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर दुधमुंही बच्ची के साथ भगा दिया है, यही नहीं दिखाई पड़ने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मायके आकर आपबीती बताई।जिस पर पीड़िता ने पिता के साथ पहुंचकर आरोप लगाते हुए धानेपुर पुलिस से शिकायत की है।जिस पर पुलिस ने पति सहित सास सहित चार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता शहजादी के अनुसार, उसका मायका बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के रजक पुरवा में है ,उसकी शादी वर्ष 2021 में मुस्लिम रीति-रिवाज से धानेपुर थाना क्षेत्र के नौव्वा गांव निवासी शमशाद के साथ हुई थी। पीड़िता के मुताबिक ...