बाराबंकी, मई 25 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के सुजारा मजरे बहुता गांव की निवासी एक विवाहिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में बोलेरो जीप की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर एक साल पहले ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर ससुराल से बच्चे समेत भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। सुजारा मजरे बहुता गांव निवासिनी विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में बोलेरो जीप की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उसका उत्पीड़न भी किया जाता था। इस दौरान उसने दो बच्चों को जन्म दिया। पीड़िता का आरोप है कि एक साल पहले बोलेरो की मांग को लेकर पति रामप्रकाश, ससुर दयाराम, सास, देवर व ननद ने उसे मारपीट कर बच्चों सहित घर से भगा दिया। तभी से वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है। इस दौरान ससुराल पक्ष को कई बार समझाने की क...