एक संवाददाता, मई 14 -- अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी गुलफशा ने पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मो. राजा, ससुर मूसा और सास शबनम शामिल हैं। घटना बीते 29 मार्च की बताई गई है। बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। इस बीच पंचायत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया गया। गुलफशा ने बताया कि वो बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी हैं। 15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मो. राजा से शादी हुई थी। शादी के समय दहेज के तौर पर कैश दो लाख रुपये भी दिये गये थे। उनकी रुकसदी भी नहीं हुई थी। गुलफशा ने बताया कि रुकसदी ईद के बाद करने...