रामपुर, फरवरी 16 -- क्षेत्र के गांव सिकरौरा निवासी उत्तम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की गुहार लगाई। बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सुखविंदर कौर का विवाह विकासपुरी दिल्ली निवासी गुरप्रीत सिंह के साथ किया था। ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे। बाद में मायके वालों द्वारा दहेज देने से इनकार किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुरप्रीत सिंह, गुरदीश कौर, पिंकी कुकरेजा, संजय कुकरेजा समेत तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...