रामपुर, नवम्बर 13 -- दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की नकदी न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी कुन्ती द्वारा कोतवाली में तहरीर सौंपी गई। बताया कि 16 मई जनवरी 2019 को उसका विवाह डूंगरपुर रामपुर निवासी जितेंद्र के साथ हुआ था। महिला ने बताया कि उसके मायके वालों द्वारा विवाह में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। जिससे ससुराल वाले खुश नहीं था और दहेज में दो लाख रुपये की नकदी और बाइक की मांग करने लगे। जिसको लेकर आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कहा कि कई बार पंचायतें होने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने। महिला का कहना है कि छह सितंबर 2025 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में पुलिस को तह...