बाराबंकी, फरवरी 28 -- टिकैतनगर। दहेज में पचास हजार रुपए नगद के साथ और कूलर फ्रिज वाशिंग मशीन आदि सामान न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। इसे लेकर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्राम पूरेखेमकरन थाना देहात जनपद गोंडा निवासिनी सुधा (24) पुत्री माधवराज अवस्थी ने थाना टिकैतनगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने कहा कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम कस्बा इचौली निवासी विवेक शुक्ला से हुआ था। मायके वालों ने हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। उसने कहा कि विवाह के बाद से ही पति विवेक व सास संतोष कुमारी उसके पिता से पचास हजार रुपए नगद और कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने जब इसमें अस्मर्थता जताई तो उसके साथ मारपीट करने लगे...