पीलीभीत, नवम्बर 16 -- थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बानगंज निवासी रीतू पुत्री लेखराज ने एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा गया कि उसका विवाह 12 जून को पवन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम महदखास थाना दियोरिया कलां से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय पश्चात उसके पति पवन कुमार, ससुर इंद्रजीत, सास ओमवती, जेठ मुन्नालाल, बृजेश कुमार, जिठानी केकई पत्नी मुन्नालाल उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। एक अक्तूबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। दहेज दिए बिना दोबारा वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...