सहारनपुर, अप्रैल 28 -- नानौता। दहेज में दो लाख के साथ कार की मांग करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किए जाने व दहेज उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता द्वारा पति, सास, ससुर, देवर सहित 6 आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की जाने की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानौता के गांव सोनार्जुनपुर निवासी राखी पुत्री श्याम सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हरियाणा राज्य के जनपद अंबाला के थाना पड़ाव के क्षेत्र गांव दुखेड़ी निवासी जंगशेर उर्फ शिवा पुत्र शिवदयाल के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता द्वारा करीब 25 लाख रुपए खर्च किए गए थे। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कम दहेज लाने के ताने देकर मारपीट ...