अलीगढ़, मई 15 -- - दहेज में रुपयों की मांग को लेकर करता था परेशान, काउंसिलिंग में भी नहीं बनी बात अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर में दहेज न मिलने पर शौहर ने महिला को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शौहर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जमालपुर निवासी तबस्सुम ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका निकाह 24 जून 2021 को इलाके के ही रियाज बैग से हुआ था। निकाह के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। बाद में ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपए और सामान की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर वह शौहर के साथ मेडिकल रोड स्थित किराए के मकान में रहने लगी। आरोप है कि वहां सास और देवर आ गए। गाली गलौज करते हुए मार...