एटा, जुलाई 17 -- दहेज में दो लाख न देने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जहर पिला दिया। इससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई। महिला को मेडिकल कॉलेज से सैफई रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़िता के भाई ने ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला मैनपुरी थाना करहल के गांव ककन निवासी शकील अली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बहन रुबीना बानो की शादी साल 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रिजवान उर्फ कल्लू निवासी बबरोती बागवाला के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब सही रहा। कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन बाइक मांगने लगे। किसी तरह से पीड़ित ने बाइक दे दी। इसके बाद ससुरालीजन दो लाख की मांग करने लगा। समझाने के बाद भी ससुरालीजन नहीं माने और बहन को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि चार जुलाई को बहन के जहर खाने की सूचना पर वह ससुराल पहुंचा...