हापुड़, अक्टूबर 31 -- थाना देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर एक पीर के पीछे स्थित एक मोहल्ला निवासी महिला ने जिला मेरठ के निवासी सड़के पक्ष के लोगों पर दहेज में दो लाख रुपये नकद व बुलेट न देने पर रिश्ता तोडऩे का आरोप लगाया है। जबकि 12 दिसंबर को उनकी पुत्री की बरात आनी थी। पीड़िता की मां ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने लड़का पक्ष के सात नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को उनकी पुत्री का रिश्ता मोहल्ला भीमनगर निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम दुल्हैड़ा जिला मेरठ निवासी प्रिंस के साथ तय कराया था। 24 अगस्त को प्रिंस उसका पिता देवेंद्र, मां माया, भाई रोबिन, भाभी नीशु, बहन मीनू, बहनोई विकास व अनुज रोकने की रस...