फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- नवाबगंज, संवाददाता। बारात आने से एक दिन पहले दहेज में तीन लाख रुपये नगद और सोने की मांग कर दी गयी इससे गुस्से में आकर लड़की ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी। जो सामान तिलक में चढ़ाया गया था उसे वापस कर दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी एक दूसरे गांव के युवक सेतय हुयी थी। 17 मई को बारात आने को थी इससे पहले लड़के की ओर से तीन लाख की नगदी, सात तोला सोना और आधा किलो चांदी की मांग कर दी गयी। कहा गया कि यदि यह नही दिया तो बारात लेकर न्हीं आयेंगे।इस पर लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया। लड़की कीमां ने थाना पुलिस से शिकायत की। लड़की भी अपने भाई के साथ थाना पहुंची। इसमें समझौते की पहल हुयी तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। बाद में तय हुआ कि जो सामान लड़की वालों की ...