गंगापार, दिसम्बर 20 -- दहेज में तीन लाख की रकम कम मिलने पर विवाहिता को भगायामेजा। दहेज में तीन लाख रूपए नगद न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर भगा दिया।महिला ने माइके पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को दी तो पिता मेजा थाने पहुंच पति शमीम अली, जेठ नसीम अली, देवर यासीन, जेठानी नफीसा के खिलाफ तहरीर दी। पिता की तहरीर पर सभी के खिलाफ दहेज सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच कराई जा रही है। कोंराव थाना के साजी गांव निवासी अख्तर अली पुत्र नबाब हुसैन ने अपनी बेटी सलमा बानों का निकाह दो वर्ष पहले 6 जून वर्ष 2023 को उपड़ौरा थाना मेजा निवासी शमीम अली पुत्र मुश्ताक अली से कर रखा था, दहेज में उसने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देकर बेटी को...