रामपुर, अप्रैल 24 -- दहेज में तीन लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोट थाना के ग्राम मिलक विचोला निवासी महिला भूरी ने दहेज का आरोप लगाते हुए तहरीर देते हुए लिखा कि 18 मई 2022 को मिलक थाना के कूप गांव निवासी मोहम्मद आलम से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक तीन लाख रुपए नगद और साढे पांच लाख रुपए कीमत दहेज का सामान सहित खाने दाने में खर्च किए थे। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। जिसको लेकर आए दिन उसे परेशान करते थे और दहेज में तीन लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करके उसे प्रताड़ित करते थे। उसका पति मोहम्मद आलम, ससुर सादक अली, सास ज़हीना, ननद नसीम जहां, जेठ इसहाक, जेठानी सकीना, थाना केमरी के...