दुमका, सितम्बर 21 -- झारखंड के दुमका में दर्दनाक घटना सामने आई है। दहेज में ट्रैक्टर नहीं मिलने पर दामाद ने ससुर को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना सरैयाहाट-गोविंदपुर गांव के कदिया टोला की है। जानकारी मिली कि घटना उस वक्त हुई जब गोविंदपुर गांव निवासी रविन्द्र कापरी अपनी बेटी से मिलने इसी गांव में अपनी बेटी- दामाद के घर गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर की मांग को लेकर वाद विवाद होने लगा तभी दामाद सुधीर यादव (23) ने ससुर की बेरहमी से लाठी डंडे, पत्थर से पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही एंबुलेंस से उक्त घायल ससुर को इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत देवघर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मि...