बरेली, जुलाई 8 -- आंवला। नगर की खुशनुमा की शादी आंवला के ही मोहल्ला अनूपूरा के साहिल राजा अंसारी के साथ हुई थी। उसमें काफी दहेज़ दिया गया था। मगर ससुराल पक्ष के लोग एक कार और चार लाख रुपये की मांग और करने लगे। असमर्थता जताने महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा जानकारी मिलने पर पिता बेटी को अपने साथ ले आए। तब से वह अपने मायके में रह रही है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति साहिल रजा, ससुर इम्तियाज, साकिब, बिलाल, रिहान और मुस्कान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...