मोतिहारी, मई 4 -- संग्रामपुर, निसं। दहेज में चार चक्का गाड़ी के लिए एक विवाहिता का हत्या करने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाने के वार्ड छह ग्राम बगही के प्रमोद प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिये आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2019 के नवम्बर माह में दहेज देकर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उतरी भवानीपुर गांव के बिगू प्रसाद के लड़के अमित कुमार से पुत्री चांदनी का विवाह किया था।शादी के कुछ दिन के बाद चांदनी का पति अमित बोला कि उसके बड़े भाई के पास चार पहिया वाहन है। तुम भी चार पहिया वाहन अपने पिता से मांगो। दहेज में गाड़ी नहीं देने पर अमित वीडियो कॉल करके चांदनी के साथ मारपीट कर दिखाता था। पति अमित कुमार, ससुर बिगू प्रसाद, रवि कुमार व नीरज कुमार के द्वारा साजिश के तहत उसकी हत्या ...