मोतिहारी, मई 31 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया हराज गांव में दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। मामले में अमन पाण्डेय की पत्नी सरस्वती देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पति, सास पुष्पा देवी, ससुर नागेंद्र पाण्डेय, ननद सहित अन्य को आरोपित किया है। कहा है कि उसकी शादी 2022 में हुई थी। शादी में 6 लाख रुपए नकदी, फर्नीचर, बर्तन, अलमीरा, वाशिंग मशीन, फ्रीज, टीवी आदि सहित अन्य समान तथा बाइक के लिए रुपए दिया गया था। शादी के बाद आरोपित दहेज में चार पहिया की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे घर में बंद कर मारपीट की जाती थी। 27 मई की रात मारपीट कर आभूषण सहित अन्य समान छीनकर उसे घर से भगा दिया गया। सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने इलाज के लिए सदर अस...