संभल, दिसम्बर 15 -- धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में गाड़ी की मांग करने और मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी विचोला निवासी गुड़िया पत्नी अलीम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार थाना बिल्सी जनपद बदायूं के थाना गुलेटी क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने गाड़ी की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो पति व अन्य ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाना पुलिस से दोषियों के खि...