अमरोहा, फरवरी 17 -- ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी के बाद से ही क्रेटा और 10 लाख रुपये का दबाव बनाने वाले आरोपी ससुरालियों ने विरोध करने पर घर से निकाल दिया। इससे पहले पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मसूदपुर निवासी दानिश ने 24 फरवरी 2022 को अपनी बहन नाजिया का निकाह क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में रहने वाले आजम पाशा के साथ किया था। शादी में करीब 40 लाख का खर्च हुआ था। दानिश का आरोप है उसकी बहन नाजिया के साथ ससुराल में कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में ससुराल वालों ने कम दहेज लाने के ताने देने शुरू कर दिए। ससुराल पक्ष के लोग उस पर मायके से क्रेटा कार और दस लाख रुपये दि...