अमरोहा, अप्रैल 10 -- अमरोहा। ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। मायके से तीन लाख रुपये और कार दिलाने का दबाव बनाया गया। विरोध पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समय चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रूबिका की शादी नवीन के साथ तीन सितंबर 2019 को हुई थी। रुबिका का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके से तीन लाख रुपये व कार दिलाने का दबाव बनाया गया। नौ अप्रैल 2025 को विवाहिता अपनी ससुराल गांव रामनगर गई तो ससुराल वालों ने उसे अंदर नहीं आने दिया। विरोध जताने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति न...