सीवान, मई 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कौड़िया वैश्य टोली में बुधवार की शाम एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया। मृतका वसंत कुमार सिंह की पत्नी कुमारी दिव्या थी। उसकी पांच महीने पहले हीं शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके से पहुंची उसकी मां कौशल्या देवी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इस मामले में मृतका की माता सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भिड़िया गांव के अरुण सिंह की पत्नी कौशल्या देवी के फर्द बयान थाने...