गौरीगंज, नवम्बर 12 -- पति, सास, ससुर व ननद पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी का केस दर्ज शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के किशनी निवासी विवाहिता ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर अपने पति व ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने, मारपीट कर घर से निकालने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशनी निवासी बीबी आयशा पुत्री फिरोज अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2022 को मोहम्मद उस्मान पुत्र उस्मान गनी निवासी ग्राम बसौढ़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद उसके पति, सास नगमा बेगम, ससुर उस्मान गनी और ननदें सैय्यदा फातिमा व नुशारा उस्मान चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। पीड़िता के अनुसार पिता ने अपनी हैसियत से अध...