बदायूं, सितम्बर 30 -- दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता का मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इसके बाद पीडिता की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वजीरगंज क्षेत्र के गांव रोटा के रहने वाले संजीव कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी रूचि की शादी 29 अप्रैल 2021 को कासगंज निवासी निखिल पाराशर से धूमधाम से की थी। शादी के दूसरे दिन से ही पति निखिल पाराशर, ननद हेमशिखा मिश्रा, गुरुप्रिया शर्मा और नंदोई प्रकाश शर्मा ने रुचि को ताने देना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गर्भधारण न होने पर उसे ताने दिए गए, भूखा रखा गया और मारपीट भी की गई। पीड़िता ने पहले भी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर समझौता कराकर ससुराल भेजा गया लेकिन आरोप है कि 29 मई 2024 को कार न मिलने पर उसे फिर से घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। ...