बदायूं, अप्रैल 28 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। विवाहिता ने फंदा लगाकर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जान दे दी। ससुराल वालों ने फंदे से शव उतारकर जमीन पर रख दिया और मायके वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के गाभियाई गांव का है। यहां के रहने वाले कुलदीप की पत्नी अर्चना देवी (25 वर्ष) ने रविवार रात घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद अर्चना के शव को उसके ससुराल वालों ने फंदे से उतारकर जमीन पर रख दिया और अर्चना के मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद शाहज...