हरिद्वार, अगस्त 25 -- ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति, ससुराल पक्ष और ननदोई पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता अंजली निवासी मोहल्ला मेहतान पीठ बाजार, ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 26 जनवरी 2023 को विवेक राठी निवासी गुरुकुल नारसन, मंगलौर से हुआ था। शादी में मायके पक्ष की ओर से काफी सामान दिया गया, लेकिन ससुराल वाले कार न मिलने से नाराज थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विवेक राठी, ससुर देवेंद्र राठी, सास कुसुम देवी और ननदोई निमीत ने दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...