अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दहेज में कार न मिलने पर महिला को तीन तलाक बोल दिया। विरोध करने पर मारपीट कर गर्भवती पत्नी को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं ससुर व देवर पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि 17 जुलाई 2022 को बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के मोहल्ला लालपुर चितोला मुढ़ाखेरा निवासी अमन से निकाह हुआ था। निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में कार व दो लाख रुपए की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुर और देवर छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए। विरो...