बदायूं, फरवरी 25 -- इलाके के दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित का आरोप है कि शादी तय होने के बाद भी लड़क पक्ष दहेज में कार की मांग कर रहा है। कहा कि अगर कार नहीं देंगे तो वह बारात लेकर नहीं आयेंगे। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली के गांव नाथपुर अंगदराय के रहने वाले कमलेश बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोष कुमारी का रिश्ता राहुल पुत्र निरंजन निवासी भदुपरा, थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के साथ तय किया था। शादी फरवरी 2025 में होनी थी, जिसके पहले रोक रस्म के दौरान लड़का पक्ष को एक लाख रुपये नकद, 11 चांदी के सिक्के और अन्य उपहार दिए गए थे। इसके बाद 6 दिसंबर 2024 को गोद भराई की रस्म धूमधाम से संपन्न हुई, जिसमें 54 लोग शामिल हुए। इस सम...