एटा, जून 26 -- गोदभराई के समय तक नहीं थी कोई भी डिमांड थाना मिरहची में पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट इससे पहले जिस दिन बारात आनी थी, उस दिन पहुंचे बराती एटा, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज में कार न मिलने पर लड़का पक्ष पहले बरात लेकर नहीं पहुंचे और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी नहीं माने। मामले में पीड़ित ने आईटी मंत्री, सीएम जनता दर्शन में जाकर शिकायत की। इसके बाद लड़की के पिता ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी की शादी गौरव पुत्र नेपाल उर्फ नेपाली निवासी दादों अलीगढ़ के साथ 22 जून 2022 को तय हुई थी। शादी तय करते वक्त यह कहा गया था कि शादी दो साल बाद करेंगे। इस पर गौरव के पिता तैयार हो गए थे। रिश्ता तय होने के बाद दोनों परिवारों का घर ...