हरिद्वार, जनवरी 30 -- दहेज में कार नहीं लाने पर विवाहिता का उत्पीड़न कर घर से निकालने के मामले में पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नई बस्ती ऋषिकुल निवासी हेमा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि भारत गिरी निवासी कृष्णा गली खड़खड़ी से उसका विवाह 23 नवंबर 2023 को हुआ था। शादी में सभी सामान परिवार ने दिया था। एक माह तक पति और ससुराल वालों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन फिर उसे छोटी-छोटी बातों पर ताने दिए जाने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...