बाराबंकी, अक्टूबर 31 -- पीड़िता का आरोप पति दूसरी युवती से शादी कर उसके साथ रहता है पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दर्ज किया केस बाराबंकी। अतिरिक्त दहेज में कार व एक लाख रुपये कैश की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और वह उसके साथ रहते हैं। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर समेत छह लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छन्दवल निवासी सरोज कुमारी पत्नी आशीष कुमार उर्फ कबि ने महिला थाना में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 मई 2023 को आशीष कुमार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी ने एक अल्टो कार व एक लाख रुपये की अतिरिक्त मां...