लखनऊ, अक्टूबर 19 -- चौक स्थित बान वाली गली स्थित मायके में रह रही महिला ने ससुरालवालों दहेज में कार के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की तहरीर पर चौक कोतवाली में पति समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौक के बान वाली गली निवासी रुचि बाजपेयी के मुताबिक 2023 में उसकी शादी गोसाईंगंज के पहाड़नगर निवासी अनुज द्विवेदी से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में ससुराल वाले उससे दहेज में कार की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप इस बीच उसने एक पुत्री को जन्म दिया तो लोग पुत्री होने का ताना देने लगे। इसके लिए उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी रही थी। आरोप है कि शुक्रवार को उसके पति के अलावा ससुर शक्ति सुमन, सास अनसुईया, ननद मनीषा, अंकिता और अनामिका व ननदोई राहुल और उमेश ने एकत्र होकर बेल्ट व धार...