बरेली, फरवरी 25 -- दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। विरोध पर महिला के बाल उखाड़ डालें। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर, नंद, देवर समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। फरीदपुर के लाइन पार नई बस्ती के खुर्शीद ने अपनी बेटी रेशमा का निकाह 25 सितंबर 2021 को शाहजहांपुर के तिलहर के खुदागंज के शरीफ अहमद के बेटे कसीर अहमद से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। खुर्शीद ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर दहेज़ में कार देने से असमर्थता जता दी। जिसके बाद उन्होंने रेशमा को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि कई दिन भूखा रखकर रेशमा को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। रेशमा ने 20 फरवरी को पुलिस से शिकायत की धमकी दी। इसके बाद ससुराल वालों ने उसके...