लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि उसके जेवर उतरवा लिए। पीड़िता ने पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निगोहां के कुर्मीनखेड़ा मजरा उतरांवा निवासी नेहा वर्मा के मुताबिक साल 2024 में उनकी शादी उन्नाव के सोहरामऊ स्थित हिंदूखेड़ा निवासी शिवम वर्मा के साथ हुई थी। मायके वालों ने शादी में करीब नौ लाख रुपये का दान दहेज दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। आरोप है कि ससुराल वालों ने उससे यह कहकर जेवर ले लिए, कि घर में रखना ठीक नहीं है। चोरी बहुत हो रही हैं। इसके बाद ससुरालवालों ने उससे दहेज में कार न मिलने को लेकर ताने दिए और कहा कि पिता से कार के रुपये लेकर आओ। मना करने पर उसके साथ आए दिन मारपीट होने लगी। किचन में घुसने नहीं दिय...