गौरीगंज, सितम्बर 23 -- कमरौली। संवाददाता दहेज में कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने और तीन तलाक देकर 10 माह के बच्चे के साथ घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पति सहित चार के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र कमरौली के बाबागंज मजरे रसूलपुर निवासी नियाज खान की पुत्री रिहाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी पूरे लाल मजरे रसूलपुर निवासी गुलफान पुत्र सुहेल के साथ 20 नवम्बर 2023 को हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ही पति गुलफान के साथ ही ससुर सुहेल, सास आसमा बानो व देवर मुहर्रम अली ने मिलकर शादी में कम दहेज मिलने का ताना मारते हुए कार दिलाने की मांग शुरू कर दी। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके पिता ने कार देने में असमर्थता जताई। ज...