बरेली, दिसम्बर 1 -- नवाबगंज। कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी मानसी गुप्ता का विवाह 18 अप्रैल 2022 को भमोरा थाना क्षेत्र के सेंधा गांव के युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले उससे दहेज में कार और पांच लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। उसने अस्मर्थता जताई तो तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। नौ नवंबर को ससुराल वालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। बाद में पति गाजियाबाद में रहने की बात कहकर अपने साथ ले गया। वहां ले जाने के बाद वह नौकरी पर जाने की बात कहकर कमरे में छोड़कर फरार हो गया। परेशान होकर वह वापस ससुराल आई तो ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की। घटना की तहरीर विवाहिता की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...