मैनपुरी, नवम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम थोरवा में अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। हत्या के बाद ससुरालीजन घर से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके चाचा व भाभी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शीलवंत निवासी बृजेश कुमार पुत्र रामदास ने औंछा थाने में तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी वर्ष 2021 में दीपक पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम थोरवा थाना औंछा के साथ की थी। शादी में पांच लाख रुपये की नकदी, बाइक व अन्य दान दहेज के साथ कुल 10 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन दिए ...