हापुड़, मार्च 8 -- दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर विवाहिता का रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित प्रभा विहार निवासी गुंजन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आठ मार्च 2024 को उसकी शादी हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के थाना लाडवा के कस्बा लाड़वा के राहुल के साथ हुई थी। शादी के ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग कर पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 19 मार्च 2024 को आरोपियों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। दस मई 2024 को आरोपित पीड़िता के मायके पहुंचे और उसे बेरहमी से पीटा। लोगों के समझाने पर आरोपी पीड़िता को स...