रामपुर, जुलाई 16 -- मसवासी, संवाददाता। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति और जेठ ने मिलकर विवाहिता को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह बचकर मायके पहुंची विवाहिता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के लोग दंग रह गए। विवाहिता की मां ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखंड राज्य के सुल्तानपुर पट्टी निवासी युवती का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व मसवासी क्षेत्र के गांव मिलक भूबरी निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के समय युवती के परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। विवाहिता की मां के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर युवती को म...