औरैया, अक्टूबर 28 -- - जरियापुर गांव निवासी महिला की तहरीर पर चार ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बिधूना, संवाददाता। कस्बा क्षेत्र के जरियापुर गांव निवासी एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास,ससुर और ननद समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जरियापुर गांव निवासी प्रीति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता ने चार वर्ष पूर्व उसकी शादी क्षेत्र के गांव कन्नपुर निवासी राव विजय विक्रम सिंह उर्फ मोनू के साथ की थी। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 10 लाख रुपये दहेज में दिए थे। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करने लगे। विवाहिता ने बताया कि...