गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के वारिसगंज कैमा निवासी रुकसाना बानो ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज में कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सास, ससुर सहित पांच नामजद पर केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़िता रुकसाना के अनुसार उसका निकाह 26 अक्टूबर 2022 को मौलवी खुर्द जायस निवासी महताब आलम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। निकाह के समय पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर 51 हजार रुपये मंगनी में, 1.51 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के आभूषण व घरेलू सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। पीड़िता का आरोप है कि उनके पहले बच्चे का जन्म एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां बच्चे की मृत्यु...