रुडकी, जून 23 -- दहेज में कार नहीं लाने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ दोनों मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी 11 मई 2024 को सीबी गंज, बरेली, उप्र निवासी एक युवक से हुई थी। शादी में काफी सामान दिया था। आरोप है कि शादी के पहले दिन से ही ससुराल वाले कार नहीं लाने पर ताना मारने लगे। इसके बाद वह लगातार घर से कार लाने के लिए दबाव बनाने लगे। महिला ने कार लाने में असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने उसकी पिटाई की। इसी बीच उन्हें पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और पहली पत्नी से तलाक भी नहीं है। इस पर महिला ने विरोध जताया तो पति ने उसकी पिटाई कर घर से नि...