गौरीगंज, अगस्त 19 -- पति सहित चार के खिलाफ केस दर्जकर जांच में जुटी पुलिस कमरौली। संवाददाता शादी में मिली बाइक से असंतुष्ट पति सहित ससुराली जनों ने कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्जकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के गढ़ मजरे मलावां निवासी सुशीला पत्नी अशोक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी अशोक के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के आठ माह के बाद ही उसके पति कमाने के लिए अहमदाबाद चले गए। सुशीला का आरोप है कि जब से उसकी शादी हुई है उसके पति के साथ ही देवर अशोक, सास राजवती व ननद ममता उसे कम दहेज मिलने को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे ...