बाराबंकी, सितम्बर 7 -- बाराबंकी। विवाहिता ने दहेज में कार की मांग नहीं पूरी होने उसे प्रताड़ित किये जाने और मारपीट कर ससुराल से भगाए जाने का आरोप पति व ससुरालीजनों पर लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर जैदपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैदपुर थाना के ग्राम खाले का पुरवा मजरे मचौची निवासी आरती देवी पुत्री रामकुमार ने बताया कि विवाह पांच वर्ष पूर्व मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नयेपुरवा, मजरे आदमपुर भटपुरवा थाना कोठी के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह में हैसियत अनुसार दान-दहेज देने के बावजूद पति, सास मिथलेश कुमारी, ससुर राजेश कुमार तथा ददिया सास दुर्गी लगातार चार पहिया वाहन की मांग कर उसे गालियाँ देते रहे और मारपीट करते रहे। 24 अगस्त की दोपहर करीब 1:30 बजे ससुरालीजनों ने आरती को मारपीट कर घर से निकाल दिया और ...