मेरठ, अप्रैल 17 -- रोहटा। रोहटा गांव में मंगलवार की रात कार, बुलेट और जेवर की मांग पूरी नहीं होने के बाद निकाह के एक घंटे बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया। इसको लेकर वहां हंगामे की स्थिति बन गई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके भाई की बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद थाने में दूल्हे, उसके भाई और बहनोई को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने दूल्हा और उसके भाई को हिरासत में ले लिया। बुधवार दोपहर पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और दूल्हा बिना दुल्हन के लौट गया। गांव रोहटा निवासी अखलाक की बेटी की शादी इस्लामनगर गाजियाबाद निवासी आमिर से तय हुई थी। एक अप्रैल को सगाई की रस्म अदा की गई। 15 अप्रैल मंगलवार को तय समय पर बारात रोहटा पहुंच गई। तमाम रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन का निकाह हो गया। ...