मेरठ, सितम्बर 14 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली खास में दहेज में पांच लाख रुपए और कार न मिलने पर गला घोंटकर विवाहिता की हत्या कर दी। परिजनों ने ससुराल पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। महिला के गले और हाथ पर चोट के निशान हैं। पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज निवासी निजामुद्दीन ने बताया कि बेटी सन्ना उम्र 22 साल की शादी वर्ष 2021 में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पावली खास निवासी सलमान पुत्र शाहआलम से की थी। सन्ना के डेढ़ साल की एक बेटी जुनेजा है।‌ कुछ समय से सन्ना का पति और उसके ससुराल वाले दहेज में कार और पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। शुक्रवार देर रात सन्ना वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात कर रही थी। उस समय वह...